ज्यादा Traffic के लिए अपने ब्लॉग पर पोस्ट करने के बाद करे ये 5 काम

 

5 most important things publishing a new blog post:  नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का हमारे ब्लॉग पर आज किस पोस्ट में हम आपके साथ शेयर करेंगे कि अगर आप blogger  या WordPress  कोई भी पोस्ट  लिखकर और उसे पब्लिश करते हैं और पब्लिश करने के बाद आपको क्या क्या  बातों को ध्यान में रखनी है आज किस पोस्ट में आपको जानने के लिए मिलेगा Normally  हम पोस्ट लिखने के बाद उसे पब्लिश कर देते हैं उसके बाद छोड़ देते हैं अगर आपको उसको instant Search Engine लाना है तो 5 बातों को ध्यान में रखना होगा जहां से आपको अच्छे से अच्छे ट्रैफिक ही मिलेंगे और आपका ब्लॉग Grow भी करेगा |

5 most important things you should do after publishing a new blog post.


Feed The Search Engine Monkeys ( सर्च इंजन में sitemap/ post URL को सबमिट करना)


जब भी हम कोई पोस्ट को पब्लिश करते हैं तो इंस्टेंट किसी भी सर्च इंजन में वह सबमिट नहीं होता है हमें पोस्ट करने के बाद सर्च इंजन कंसोल में जाकर मैनुअली सबमिट करना पड़ता है अगर सर्च इंजन Automatic आपके Sitemap को अपडेट कर देता है तो अच्छी बात है नहीं तो आपको मैनुअली सबमिट करना होगा अगर आप कोई भी पोस्ट लिखते हैं तो उसके लिंक को अपने Sonsole  में Inspect करें चाहे वह Google Search Console हो या फिर Bing Webmastere tool हो |

Let Your Subscribers Know


चाहे आप किसी भी प्लेटफार्म का इस्तेमाल करते हो ब्लॉगिंग के लिए WordPress हो या फिर Blogger आप वहां पर Mail Subscription का ऑप्शन लगा कर रखें ताकि कोई भी व्यक्ति आपके ब्लॉग पर कुछ भी पढ़ने के लिए आए अगर उसको पोस्ट पसंद आए और वह चाहता है कि और भी इस वेबसाइट से पोस्ट पढ़ें तो हो अपना E-mail ID डाल कर आपके Blog का Subscription ले सके | या फिर WebPush Notification को अपने वेबसाइट पर लगाकर रखें | इससे फायदा यह होगा कि आप जब भी पोस्ट करेंगे आपका पोस्ट नोटिफिकेशन के Through आपके User या Subscriber के पास पहुंच जाएगा |

Create Social Bookmarks


अगर हम SEO के लिहाज से देखें तो सोशल मीडिया हमारी पोस्ट को Rank करने के लिए एक अहम भूमिका निभाता है |  सोशल मीडिया आज के समय में वेबसाइट पर ट्रैफिक का Primary Source माना गया है | जितने भी Mejor Social Media Plateform  है जैसे कि Facebook , Twitter, Stumble, Reddit और भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है उन सभी पर आप अपने पोस्ट को शेयर करें |

[su_posts template=”templates/list-loop.php” posts_per_page=”3″ tax_term=”3″]

Interlinking Is Important


इंटरलिंकिंग बहुत सारे Blogger है जो इस Step को Miss कर देते हैं |  हालांकि मैं आपको बता दूं की Interlinking किसी भी Blog Post  के लिए बहुत जरूरी होता है | अगर कोई भी व्यक्ति आपके  Blog Post  को   पढ़ता है और वहां पर आप उस ब्लॉग पोस्ट से Related और भी अपने पोस्ट का Link आपने डाल रखा है  तो वह व्यक्ति आपके दूसरे लिंक पर क्लिक करके दूसरा पोस्ट भी पड़ेगा इससे  आपके वेबसाइट का Bounce Rate अच्छा रहेगा मैं यहां पर कुछ उदाहरण के तौर पर आपको समझाना चाहता हूं कि Interlinking कैसे करना है |

  1. सबसे पहले आपको इस बात को ध्यान में रखना है कि इंटरलिंकिंग में External और Internal लिंक दोनों को लगाना है जैसे कि अगर आप कोई भी पोस्ट लिख रहे हैं तो कम से कम उस पोस्ट में एक या दो External Link लगाना जरूरी है चाहे आप किसी एप्लीकेशन या फिर किसी वेबसाइट का रिव्यू कर रहे हैं, तो उसका आप External Link  डाल दें |  ताकि User अगर उस वेबसाइट या फिर एप्लीकेशन के बारे में उसकी Official Website पर जाना चाहे तो वहीं से जा सकता है |

  2.  दूसरा बात ध्यान रखना है कि पोस्ट के बीच बीच में आपको Internal Link लगाना जरूरी है अगर आप SEO से रिलेटेड कोई भी पोस्ट लिख रहे हैं  तो उसके बीच – बीच में इससे संबंधित और भी पोस्ट का आप लिंक दे सकते हैं | जिससे Reader आसानी से आपके वेबसाइट पर एक अच्छा टाइम और एक अच्छे Content के साथ अपना समय व्यतीत कर सकें |


Whisper In The Social Medium Ear


आखरी बात जो मैं आपको बताने जा रहा हूं वह आपके वेबसाइट की ट्रैफिक से बहुत ज्यादा रिलेट करता है जितने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर  आपने अकाउंट बनाया है उनमें आपके वेबसाइट जिस टॉपिक से रिलेटेड है उसका ग्रुप ज्वाइन करें और आप जो भी पोस्ट को शेयर करते हैं अपने ब्लॉग पर उसका लिंक उस ग्रुप में शेयर करें इससे होगा क्या किInstant Reader आपके वेबसाइट  पर आएंगे  जिससे आपके वेबसाइट काBounce Rate कम नहीं होगा और आपकी earning भी अच्छी होगी |

5 most important things publishing a new blog post


तो दोस्तों यहां पर हमने आपको पांच ऐसे तरीके बताएं हैं जिससे अपने ब्लॉग को आसानी से Rank कर सकते हैं गूगल पर तो यह पोस्ट आपको कैसी लगी आप कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा फिर मिलते हैं नेक्स्ट टॉपिक पर

 
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !