1. Social Sharing
सबसे पहला चीज है Social Sharing ये एक बहुत बड़ा मार्केट है अपने बिज़नेस को आगे बढ़ने में , अगर आपके पास ब्लॉग / वेबसाइट है और आप अपने social site पर ज्यादा active रहते है तो आपका ब्लॉग / वेबसाइट बहुत जल्द ही ग्रो करेगा | हमने निचे कुछ social account का नाम मेंशन किया है अगर आप इन social media से connected नहीं है तो जल्द ही अपना एक अकाउंट ले |
2. Backlink Count
कोई फर्क नहीं पड़ता कि लोग क्या कह सकते हैं इस बात पर लेकिन सच्चाई यह है कि - बैक-लिंक किसी भी वेबसाइट की रैंकिंग की backbone हैं | फिलहाल गूगल की तरफ से कोई भी ऐसी policy नहीं है जहाँ आप अपने वेबसाइट के लिए back-link का इस्तमाल करते है तो वो google की पॉलिसी की violation करेगा ऐसा गूगल ने अभी तक कोई भी rule नहीं बनाया है तो आप अपने वेबसाइट के लिए back-link का भरपूर उपयोग करे | यहाँ पर एक सवाल ये उत्पन होता है की हमें किस वेबसाइट के साथ back-link चाहिए इसका जबाब ये है की आपको अपने category जैसी वेबसाइट के साथ बैकलिंक करना चाहिए
e.g अगर आप कोई ऐसा पोस्ट लिख रहे जो उस वेबसाइट पर नहीं जिसके बैकलिंक बनाना चाहते हो तो आप उस वेबसाइट के साथ अपने पोस्ट की लिंक को शेयर कर सकते है |
3. Content
हाल ही में google ने अपने algorithm को updates किया है जहाँ पर उन्होंने content को king बताया है | जिसके वहज से बहुत सारी वेबसाइट की रैंकिंग डाउन हो गई है | अब यहाँ पर एक सवाल ये उत्पन होता है की Bad कंटेंट किसको बोलते है ? क्या ये एक boring टॉपिक होता है | तो जबाब है नहीं Bad content का मतलब हम कुछ इस तरह समझ सकते है जैसे की ऐसा content जो किसी और वेबसाइट से कॉपी किया गया हो या ऐसा कंटेंट जिसमे कोई internal या external लिंक को नहीं दिया गया हो निचे हमने कुछ पॉइंट को मेंशन किया है मदद से आप आसानी से समझ पाएंगे की Google Bad कंटेंट किसको समझता है और क्या क्या आपके पोस्ट में होना चाहिए जिससे आपका कंटेंट Good Content कहलाये |
- Number of internal links
- Word count
- Position of keyword in title
- Keywords in body
- Keywords in external links
- Keywords in internal links
- H2 and H3 headings (H1 has somewhat lost a bit in the race)
- Image count and tags
4. Other Technical Things
कुछ और भी technical चीजे होती है जिसके माध्यम से आप अपनी वेबसाइट की रैंकिंग को improve कर सकते है |
- Site loading speed. I would recommend switching to cloud if you have any issues with this.
- Sub-domains are somewhat losing popularity with Google
5. Rumors
ये एक बहुत बड़ा फैक्टर होता है आपको अपने वेबसाइट की रैंकिंग को बेहतर बनाने के लिए इंटरनेट पर उपस्थित लगभग सारी वेबसाइट Google Adsense की इस्तमाल करती है | बहुत सारे लोगो का मानना यह है की अगर आपके वेबसाइट पर अवसक्ता से अधिक ads लगा है पोस्ट में तो आपका रैंकिंग गिर जाता है लेकिन ये एक अफवाह है , हां इतना जरूर बोलूंगा की आप अपने पोस्ट में जरूरत से ज्यादा ads को न लगाए इससे आपके वेबसाइट का adsense ब्लॉक हो सकता है |
ये भी पढ़े SEO Ranking Factors
[su_posts template="templates/list-loop.php" posts_per_page="7" tax_term="3" order="desc"]