हमे वेबसाइट क्यों बनाना चाहिए ?
- अपनी programming, designing और solving skills को बढ़ाने के लिए
- पैसे कमाने के लिए
- दुनिया के लिए अपने जुनून का पता लगाने के लिए
- अपने कौशल से सिखकर दूसरों को सीखना
- Online Marketing में ज्यादा अनुभव के लिए
डोमेन नेम को चुनना
वेबसाइट बनाने में सबसे पहले आपको अपने बिजनेस से संबंधित एक नाम को चुनना होगा जो आपका डोमेन नाम से जाना जाएगा | ध्यान देने वाली बात ये है कि डोमेन नाम जितना छोटा होता है उतना ही अच्छा होता है क्योंकि लोगो कों आपके डोमेन नेम याद रखने में कोई परेशानी नहीं होती है ।
वेब होस्टिंग को चुनना
दोस्तो अभी मैने उपर बताया की एक वेबसाइट बनाने के लिए ज्यादा इन्वेस्टमेंट की जरूरत नहीं होती है और यहां पर मै आपको एक web-hosting खरीदने को बोल रहा हूं जिसकी कीमत लगभग 50 to 70 dollar हो सकती है ( मैंने अभी shared-hosting की कीमत की बात किया है )
लेकिन दोस्तों अगर आपके पास बजट 5000 रुपए तक नहीं है तो आप free प्लेटफॉर्म जैसे ब्लॉगर को ज्वाइन कर सकते है लेकिन मै आपको रेक्कॉमेंड करूंगा कि अगर आप वेबसाइट से पैसा कमाना चाहते है तो आप होस्टिंग में पैसा को इन्वेस्ट करे ।
Some web-hosting companies
1.Blogger.com (free)
2.Hostgator (paid)
3.Godaddy.com (paid)
कुछ basic स्किल का होना जरुरी है
अगर आप अपने वेबसाइट को अपने मुताबिक customise करके बनाना चाहते है तो उसके लिए आपको html, css, jquery, javascript,php और कुछ technical skill की जरूरत होगी । आपके जानकारी के लिए हम आपको बता दे की ऐसे बहुत से CMS प्लेटफॉर्म है जिसकी मदद से आप अपने वेबसाइट को professional बना सकते है जैसे wordpress
अपने कंटेंट को अच्छी तरह से प्रेजेंट करे
आपको वेबसाइट बनाने के बाद ऐसे ही नहीं छोड़ना है अगर आप इससे पैसा कमाना चाहते है तो आपको अपने वेबसाइट पर कंटेंट लिखना होगा और ध्यान रहे कि कंटेंट आपका होना चाहिए ना की किसी वेबसाइट से कॉपी किया हुआ । आपको यहां पर हार्ड मेहनत की जरूरत होगी जितना आप दूसरों से भिन्न कंटेंट को अपने वेबसाइट पर लिखोगे उतना ही लोग आपके कंटेंट को पसंद करेंगे और आपका वेबसाइट रैंक करेगा । जिससे आपको फायदा भी होगा ।
अपने वेबसाइट में Negevation लगाए
एक बार वेबसाइट बनने के बाद आपको आपने डोमेन नेम के मुताबिक अपने वेबसाइट पर कंटेंट लिखना होगा इसके साथ आपको अपने वेबसाइट पर Nevegation लगाना होगा जो आपके वेबसाइट को सही तरह से डिफाइन कर सके जिससे आने वाले ऑडियंस को आपके वेबसाइट के बारे सही से मालूम हो सके |
अगर आपको कुछ सवाल पूछना है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते है |