तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम टॉप blogging प्लेटफॉर्म के ऊपर चर्चा करने वाले है जिसमे शामिल है , WordPress vs Blogspot vs Tumblr vs Quora Vs Medium इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप अच्छे से निर्णय ले पावोगे की आपको किस प्लेटफॉर्म के ऊपर ब्लॉग्गिंग करना चाहिए |
What are blogging platforms and why you’d need one?
ब्लॉग्गिंग क्या है और हमें इसकी जरुरत क्यों है ?
दोस्तों आपके ज्ञान व अनुभवो को दुसरो के साथ शेयर करना ब्लॉगिंग कहलाता है। आप अपने ज्ञान को या तो आपके परिवार, आसपास के क्षेत्र या स्कूल में शेयर कर सकते है। या इंटरनेट के द्वारा ब्लॉग वेबसाइट बनाकर सारी दुनिया से शेयर कर सकते है। ब्लॉग्गिंग प्लेटफॉर्म एक ऐसा जहग है जहा से हम अपनी पोस्ट को शेयर करते है अगर हम आसान भाषा में बोले तो ब्लॉग्गिंग प्लेटफॉर्म एक मध्यम जहा से हम अपनी कंटेंट को लिखते है | जैसे की पानी को फ्लो करने के लिए किसी मध्यम की जरूरत होती है वैसे ही ब्लॉग्गिंग करने के लिए है एक बेहतर प्लेटफॉर्म की जरूरत होती है | ब्लॉगिंग प्लेटफ़ॉर्म हजारों ऑनलाइन ब्रांडों और फॉर्च्यून 500 कंपनियों द्वारा उपयोग में हैं। इंटरनेट पर अपना स्थान होने का अर्थ बहुत है और यह आपको अपने कौशल, अनुभव और ज्ञान से दुनिया को सशक्त बनाने में मदद करता है। यदि आपका एक छोटा व्यवसाय है और आप चाहते है अपनी जानकारी को बहुत सरे लोगो के पास पहुंचना तो ब्लॉग्गिंग आपका काम आसान कर देता है जिससे आप अपनी content को दुनिया भर में किसी के पास पंहुचा सकते है |
The rise of Blogging Platforms
दोस्तों हम आपके साथ एक स्क्रीनशॉर्ट्स को शेयर करने जा रहे है जहाँ पर various ब्लॉग्गिंग प्लेटफॉर्म के डाटा को दिखाया गया है इस स्क्रीनशॉर्ट्स में आप आसानी से देख पाएंगे की Tumblr एक ऐसा ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म है जो की 2009 के बाद अपनी जहाज बनाया इंटरनेट की दुनिया में और तब से इस प्लेटफॉर्म को कोई भी ब्लॉग्गिंग पटफोर्म टेकऑफ नहीं कर पाया |
Top 5 Best Blogging platform to get started in 2020
WordPress
Wordpress एक बहुत शानदार पलटफोर्म है ब्लॉग्गिंग करने के लिए जो की 2003 में इंटरनेट की दुनिया में आया था और तब से इस प्लेटफॉर्म पर यूजर की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है इस पलटफोर्म पर लगभग ( 60 Million online websites )70 मिलियंस से भी जयादा वेबसाइट बानी हुई है जिसे 10 मिलियंस से भी ज्यादा Top ब्लॉग है जो की Powered by WordPress प्लेटफॉर्म पर है |
इस प्लेटफॉर्म के दो वेरिएंट है एक है wordpress.com और दूसरा है wordpress.org आइये समझते है की दोनों में कितना फर्क है |
Wordpress.com
wordpress.com में आपको पहले से ही wordpress installed रहता है जिसका उपयोग करके आप अपने ब्लॉग को इंटरनेट पर लाइव कर सकते है लेकिन अगर आपको फुल कण्ट्रोल चाहिए आपके website /blog पर नहीं होगा क्योकि यहाँ पर काफी चीजे आपको लिमिटेड मिलेगी , आप यहाँ पर ज्यादा customization नहीं कर पाएंगे |
Wordpress.Org
wordpress.org एक open source ब्लॉग्गिंग प्लेटफॉर्म है जहाँ पर आप अपने website /blog को बना सकते है और उसको इंटरनेट पर लाइव कर सकते है इस प्लेटफॉर्म की खासियत यह है की आप अपने website /blog को अपने मुताबिक customize कर पाएंगे आप अपने ब्लॉग में आसानी से कुछ भी changes कर पाएंगे इसमें आपको अपने सर्वर पर wordpress को manually install करना होगा | इस प्लेटफॉर्म में आपको थोड़ा web server की knowledge की जरूरत पड़ेगी |
Pros
- Completely customizable
- Scalable (up-to a certain extent)
- Huge community support
- Tons of Plugins and Themes
Cons
- Becomes highly complicated once scaled
WordPress is best suited for
- Individual bloggers
- Publishers
- Businesses
- Sophisticated websites
Blogspot
ब्लॉगर एक फ्री प्लेटफॉर्म है जिसका मालिक Google है और इसको 2003 में इंटरनेट की दुनिया में लाया गया था और ऐसा मन जाता है की यह सबसे पहला ब्लॉग्गिंग पलटफोर्म है ओट काफी पुराना भी है | इस प्लेटफॉर्म में आपको किसी प्रकार की कोई hosting की जरुरत नहीं होती है यह एक फ्री Hosting पलटफोर्म है यहाँ पर आपको एक फ्री Subdomain दिया जाता है जो की Blogspot.com के Extension के साथ अपने वेबसाइट पर लगा सकते है | इसके आलावा आपको Earning की फीचर्स भी दी जाती है जिसकी मदद से आप पैसे भी कमा सकते है इसमें आपको Inbuilt Adsense मिलता है जहाँ अपने वेबसाइट को submit करके आप उसपर Ads लगा सकते है | लेकिन आपको एक बात का ध्यान रखना होगा की आप wordpress के जैसा freely customize नहीं कर सकते है | इसमें बहुत साडी google की तरफ से लिमिट लगाई गई है |
अगर आप एक individual ब्लॉग्गिंग करना कहते है तो आपको बेसक इस प्लेटफॉर्म के साथ जाना चाहिए या फिर आप एक beginner है और ब्लॉग्गिंग सीखना चाहते है तो ये प्लेटफॉर्म बेस्ट है |
Pros
- Easy to get started
- Plain interface
- Hardwired with Google AdSense and Analytics
Cons
- Not suited for full-fledged websites
- Everything owned by Google
- Can’t sell or resell the blog
Blogspot is best suited for
- Individual bloggers
- Authors
- First time online publishers
Tumblr
tumblr एक अमेरिकन based microblogging and social networking website है जिसको David Karp के द्वारा 2007 में खोजा गया था वैसे तो , अगर हम worldwide देखे तो इस प्लेटफॉर्म का इस्तमाल बहुत ज्यादा किया जाता है | एक रिपोर्ट के मुताबिक इस प्लेटफॉर्म पर 220 मिलियन से ज्यादा ब्लॉग और 100 बिलियन से भी ज्यादा Blogpost है |
ये प्लेटफॉर्म उनलोगो के लिए ाचा है जो एक शार्ट content को पोस्ट करना चाहते है या फिर वो एक micro-blogging, करने की इक्षा रखते है | अगर आप ये सोच रहे है की इस प्लेटफॉर्म का इस्तमाल बिज़नेस purpose के लिए करे तो ये एक अच्छा बिकल्प नहीं है |
Pros
- Micro-blogging fusion of Twitter and full-fledged blog
- Simple interface and easy to get started
Cons
- Owned by Yahoo, ads might be on their way
- Not good for long article blogging
Tumblr is best suited for
- Young bloggers
- Micro-bloggers
- Image and short-text centered writers or bloggers.
Medium
Medium ब्लॉग्गिंग की दुनिया में एक नया प्लेटफॉर्म है जिसको Biz Stone and Evan Williams के द्वारा 2012 में खोजा गया था | यह एक social journalism platform जहाँ पर आपको पूरा customizations का बिकल्प नहीं मिलते है हालाँकि यहाँ पर आपको full-featured WYSIWYG text editor को दिया जाता है जिसके मदद से आप अपने कंटेंट को अच्छी तरह से लिख पाएंगे और लोगो के पास पंहुचा पाएंगे Digg और Reddit की तरह यहाँ भी आपको पोस्ट पर up-voted or Favorited का options दिया जाता है |
इस प्लेटफॉर्म पर आपको community interactions, in-built analytics, great SEO and beautiful layout दिया जाता है जो की मेरे हिसाब से एक ब्लॉग्गिंग प्लेटफॉर्म के लिए जरुरी है लेकिन इसका दिर्फ़ एक ही drawback है की आप इसको अपने तरीके से customize नहीं कर सकते है |
Medium एक great प्लेटफॉर्म है ब्लॉग्गिंग के लिए जो आपने लोगो की कंटेंट को अधिक से अधिक लोगो तक पहुँचता है | इस प्लेटफॉर्म का इस्तमाल करने के लिए आपको किसकी भी प्रकार की कोई coding knowledge की जरूरत नहीं है |
Pros
- Clean and minimalistic interface
- Easy-to-read and Write layout
- Great social community
- Potentially very large audience
Cons
- No customizations
- Poor content discovery feature
Medium is best suited for
- As a secondary blog for Writers
- Freelance writers and authors
- Industry professionals
Quora
दोस्तों Quora एक बहुत पॉपुलर वेबसाइट है question and answer के लिए | इस वेबसाइट को Online यूजर ब्लॉग के लिए 2012 में लाया गया था और तब से ये अपनी रैंक में कायम है | Quora , industry professionals and knowledgeable and experienced people के बिच काफी लोकप्रिय है | रिपोर्ट की मने तो एक यूजर की पोस्ट पर monthly average view 30,000 के लगभग में आते है वही टॉपिक की बात करे तो average एक महीने में 300,000 से भी ज्यादा topic को इस प्लेटफॉर्म से पोस्ट किया जाता है तो आप अंदाजा लगा सकते है की ये कितनी पॉपुलर वेबसाइट है ब्लॉग्गिंग के लिए | Quora में दिलचस्प प्रश्नों और उत्तरों की एक स्ट्रिंग है और इसके अस्पष्ट योग्य उपयोगकर्ताओं के पास आपके सभी प्रकार के प्रश्नों के उत्तर हैं। Quora का ब्लॉगिंग प्लेटफ़ॉर्म आपको पूरी तरह से professional ब्लॉग्गिंग करने के अनुमति नहीं देता है |
अगर आप अपने बातो बहुत सरे ऑडियंस तक पहुंचना चाहते है तो ये एक बहुत अच्छा प्लेटफॉर्म है इसके माध्यम से आप अपने निजी वेबसाइट /ब्लॉग पर ट्रैफिक भी ला सकते है |
Pros
- Strong and active community
- Interesting content
Cons
- Lack of customization
- Not suited for personal blogging
Quora as a blogging platform is best suited for
- Industry professionals
- People with some established authority
- As a secondary blog for influencers
यहां हम 2020 में सर्वश्रेष्ठ ब्लॉगिंग प्लेटफार्मों की एक विस्तृत तुलना के अंत में आते हैं। आप इन प्लेटफार्मों से क्या बनाते हैं? यदि आपका कोई पसंदीदा प्लेटफ़ॉर्म बचा है, तो अपनी टिप्पणी नीचे छोड़ दें।
Read More Article
[su_posts template="templates/list-loop.php" tax_term="4" order="desc"]