क्या करें और क्या न करें
- Twitter यूजर को एक 10 कैरेक्टर्स का मजूबत पासवर्ड बनाना चाहिए।
- पासवर्ड सेट करते समय की-बोर्ड के अपरकेस, लोअरकेस, नंबर और सिंबल का इस्तेमाल करना चाहिए।
- यूजर्स को हर सोशल मीडिया अकाउंड के लिए अलग पासवर्ड बनाना चाहिए।
- पासवर्ड क्रिएट करते वक्त पर्सनल इंफॉर्मेशन जैसे फोन नंबर, बर्थडे का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
- यूजर को पासवर्ड बनाते वक्त डिक्शनरी वर्ड जैसे iLoveYou का यूज नहीं करना चाहिए।
- पासवर्ड बनाते वक्त सीक्वेंस नंबर जैसे abcd1234 का इस्तेमाल न करें।
अपनाएं ये बेस्ट प्रैक्टिस
How to secure our twitter account
- लॉग-इन वेरिफिकेशन के साथ वन टाइम पासवर्ड का यूज करते सिक्योरिटी लेयर को बढ़ा सकते हैं और इस तरह अकाउंट को ज्यादा सिक्योर रख सकते हैं।
- पासवर्ड रीसेट के लिए ई-मेल और फोन नंबर जरूर ऐड करें।
- Twitter पर संदिग्ध लिंक को क्लिक करने से बचें।
- किसी थर्ड पार्टी को यूजरनेम और पासवर्ड न दें, जो फॉलोअर बढ़ाने और पैसे बनाने का ऑफर देते हैं।
- हमेशा चेक करें कि आपका कंप्यूटर सॉफ्टवेयर और ब्राउजर अपडेट है। साथ ही फोन और लैपटॉप में एंटी वायरस का इस्तेमाल करें।
- Twitter लॉग-इन करते वक्त URL को एक बार क्रॉस चेक जरूर कर लें। हमेशा Twitter.com या फिर Twitter.com/login पर लॉग-इन करें।