Facebook messenger पर Face ID or Touch ID लॉक को कैसे लगाए ?

Facebook messenger : नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का हमारे वेबसाइट पर आज के इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है की कैसे आप अपने iPhone या iPad से Facebook का Messenger app में Face ID or Touch ID लॉक को लगा कर अपने Security level को बढ़ा सकते है | हालाँकि आपको मालूम होगा की ये फीचर्स Whatsapp messenger app पर पहले से आ चूका है |

Lock Down Facebook Messenger with Face ID or Touch ID on iPhone or iPad


इस फीचर्स को पाने के लिए सबसे पहले आपको अपने Apple Store में जा कर messenger app को update करना होगा | App Store -> Profile -> Messenger. Now, hit the Update button to update the messaging app.


यह ध्यान देने योग्य है कि जब आपने फेसबुक मैसेंजर को अपने iOS या iPadOS डिवाइस पर लॉक करेंगे, तब भी आप नोटिफिकेशन और कॉल के संदेशों का जवाब दे पाएंगे।


आपके फेस आईडी या टच आईडी की जानकारी की सुरक्षा के बारे में क्या? फेसबुक मैसेंजर बताता है कि यह आपके फेस / टच आईडी डेटा को न तो ट्रांसफर करेगा और न ही स्टोर करेगा। इसलिए, आपको अपने डिवाइस को सुरक्षित रखने के लिए फेसबुक के स्वामित्व वाले मैसेजिंग ऐप पर भरोसा करना चाहिए।




1. Open Facebook Messenger on your iPhone or iPad. (फेसबुक मेस्सेंजर को ओपन करे )



2. Now, tap on your profile at the top left corner of the screen. (अब अपने प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करे )







3. Next, tap on Privacy. ( अब Privacy -सुरक्षा  वाले Option को क्लिक करे )



4. Next up, tap on App Lock. ( अब आप App लॉक ऑप्शन को दबाये )



5. Up next, turn on the switch for “Require Face ID/Touch” toggle. ( अब "Require Face ID/Touch" को On करे )



Now, you may get a popup asking you to confirm the action, tap on OK. (अब आप Ok बटन को दबाये )



6. Finally, select how soon you want the messaging app to lock after you leave it. There are four options to choose from:( इतना सब करने के बाद आपके स्क्रीन पर 4 ऑप्शन दिखाई देंगे )





  • After I leave Messenger

  • I minute after leaving

  • 15 minutes after leaving

  • 1 hour after leaving


यहाँ पर आप अपने सुबिधा के मुताबिक किसी भी ऑप्शन को सेलेक्ट कर सकते है |

By default, “After I leave Messenger” ये वाला ऑप्शन सेलेक्ट रहता है अगर आप इसको बदलना चाहते है तो ऊपर दिए गए किसी भी ऑप्शन को tick कर सकते है |

इतना सब करने के बाद Face/Touch ID आपके फ़ोन में open होगा जहा आप अपना password लगा सकते है |


Enable App Lock for Facebook Messenger on iPhone and iPad


तो दोस्तों ये एक तरीका था जिसके मदद से आप अपने iPhone या iPad में facebook messenger पर Face ID/Touch ID " लॉक को लगा सकते है |  हलाकि आपको बता दे की फेसबुक अपने वेरियस messenger प्लेटफॉर्म पर बहुत सी फीचर्स को दिन प्रतिदिन उपदटेस कर रहा है हाल ही में फेसबुक ने whatsapp पर dark-mode फीचर्स को लाया है , तो दोस्तों ये आर्टिकल कैसा लगा अगर आपको ये आर्टिकल Helpful साबित हुआ हो तो आप कमेंट करके जरूर बताइयेगा |






 

 

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !